Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बेहतरीन मौका…इस मॉडल की कीमत कंपनी ने 20 हजार रुपये घटाए

Ather Energy ने कहा कि यह कटौती अपने ग्राहकों को अधिक किफायती इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराने के लिए की जा रही है. कंपनी ने यह भी कहा कि यह कटौती सरकार की इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की नीतियों के अनुरूप है.

By Abhishek Anand | January 21, 2024 3:21 PM
an image

Ather Energy ने अपने सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ather 450S की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती की घोषणा की है. यह कटौती 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी होगी.

Ather Energy ने कहा कि यह कटौती अपने ग्राहकों को अधिक किफायती इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराने के लिए की जा रही है. कंपनी ने यह भी कहा कि यह कटौती सरकार की इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की नीतियों के अनुरूप है.

Ather 450S की कीमत में कटौती के बाद, इसकी कीमत अब बेंगलुरु में 1,09,999 रुपये और दिल्ली में 97,500 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. यह कीमत Ather 450S को भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक बनाती है.

Ather 450S में एक 2.9 kWh की बैटरी पैक है जो 115 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है. स्कूटर में एक 6.4 kW का इलेक्ट्रिक मोटर है जो 8.58 bhp की पावर और 26 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है.

Ather Energy की इस कटौती से इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बढ़ोतरी की उम्मीद है. यह कटौती उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version