Gujarat-Himachal Election Result: भूपेंद्र पटेल आगे, जयराम ठाकुर जीते, जानें किस सीट से कौन आगे-कौन पीछे

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर यानी आज सबके सामने आ जाएंगे. सुबह 8:00 बजे काउंटिंग शुरू हो गयी है. हिमाचल में जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं गुजरात में बीजेपी की जीत तय है.

By Ashish Lata | December 8, 2022 11:57 AM
feature

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शाम तक यह साफ हो जाएगा कि दोनों राज्यों में अगले पांच साल तक किसी सरकार चलेगी. हिमाचल की बात करें तो यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस 35 सीटों के साथ आगे बढ़ रहा है, वहीं भाजपा 30 और अन्य 03 सीट पर संतोष कर रही है. हिमाचल के सीएम और बीजेपी के उम्मीदवार जयराम ठाकुर सराज विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने की तरफ तेजी बढ़ रहे हैं. बता दें कि जयराम ठाकुर लगातार पांच बार विधायक विधायक रह चुके हैं.

हिमाचल प्रदेश के हाई-प्रोफाइल सीट की बात करें तो यहां सेराज से जयराम ठाकुर आगे चल रहे हैं. वहीं शिमला शहरी से संजय सूद पीछे चल रहे है. हरौली से मुकेश अग्निहोत्री आगे चल रहे है. नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू आगे चल रहे है. वहीं फतेहपुर से राजन सुशांत पीछे चल रहे है.

गुजरात में बीजेपी की जीत लगभग तय नजर आ रही है. अब तक के आये रुझानों में भाजपा 152 सीट पर अपना दबदबा बनाये हुए है. वहीं कांग्रेस महज 19 सीट पर संतोष कर रही है. बड़े चेहरे की बात करें तो गुजरात में घाटलोदिया सीट पर भूपेंद्र पटेल आगे चल रहे हैं. रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा आगे चल रही है. वीरमगाम विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भारवाड़ लाखाभाई पीछे हैं. खंभालिया से आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री पद का चेहरा इसुदान गढ़वी पीछे हो गये हैं. इधर आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री पद का चेहरा इसुदान गढ़वी पीछे चल रहे है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मोदी जी के माध्यम से ही विकास आया है. उन्होंने पीएम का मतलब बताया और कहा कि पी का मतलब पसीना जबकि एम का मतलब मेहनत होता है. इस बीच आपको बता दें कि पीएम मोदी शाम को पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबांधित करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version