Gyanvapi Survey Report: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने के मामले में शुक्रवार को फैसला किया जाएगा. एएसआई इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा या फिर अतिरिक्त वक्त मांगेगा, इस पर गुरुवार तक असमंजस बना हुआ था. कहा जा रहा है कि करीब 100 दिन की जांच पड़ताल के बाद एसएसआई शुक्रवार को सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप सकता है, वहीं इस बात की भी चर्चा है कि अलग-अलग स्थानों से आई टीमों और त्योहारों के अवकाश के कारण रिपोर्ट तैयार होने में देरी हुई है. इसलिए शुक्रवार को जिला जज की अदालत में एएसआई की ओर से रिपोर्ट दाखिल कर पाना संभव नहीं होगा. ऐसे में रिपोर्ट तैयार कर पेश करने के लिए एएसआई अदालत से एक बार फिर अतिरिक्त समय देने की गुजारिश कर सकता है. जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने विगत 21 जुलाई को ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश एएसआई को दिया था. इसमें सील वजूखाने को छोड़ कर सभी जगह का सर्वे करने को बोला गया. इसके बाद 24 जुलाई से एएसआई की टीम ने सर्वे का काम शुरू किया था। दो नवंबर को एएसआई ने अदालत को बताया कि सर्वे पूरा हो चुका है. रिपोर्ट तैयार करने के लिए 15 दिन का समय और चाहिए. इस पर अदालत ने 17 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया. अब एएसआई के रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
संबंधित खबर
और खबरें