कानपुर. उत्तर प्रदेश कानपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पर फजलगंज थाना क्षेत्र के एक जिन ट्रेनर ने लड़की को नशे एक इंजेक्शन देकर फ्लैट में बंधक बना लिया और उसके साथ गलत काम किया. वहीं आरोप है कि नाबालिग का अश्लील फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल करके लाखों रुपये भी वसूले गये है. इसके बाद दबाव बनाकर उससे शादी भी कर ली. किशोरी कि स्थित ठीक होने पर उसे पूरा माजरा समझ में आया. जिसके बाद उसने फजलगंज थाने में जिम ट्रेनर समेत 3 के खिलाफ रेप समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. बता दें कि फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शन पुरवा में रहने वाली किशोरी ने बताया कि फरवरी 2021 में उसने क्षेत्र में बने एचएच जिम को जॉइन किया था. फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान मंगला बाय हार निवासी अर्जुन सिंह से मुलाकात हुई थी. ट्रेनर ने नाबालिगता का फायदा उठाते हुए उसे प्रोटीन पाउडर खाने की सलाह दी.
संबंधित खबर
और खबरें