Kiss Day Valentine Status : होंठों से छू लो… वैलेंटाइन वीक के सबसे खास दिन उनके नाम करें ये स्टेटस

Happy Kiss Day 2024 Wishes Status - किस डे अपने पार्टनर के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करने का खास दिन होता है. वैलेंटाइन वीक में किस डे पर आप सोशल मीडिया के जरिये अपने पार्टनर को कुछ खास मैसेजेस और स्टेटस के जरिये अपने प्यार का पैगाम पहुंचा सकते हैं. आइए डालें एक नजर-

By Rajeev Kumar | February 13, 2024 3:46 PM
an image

Happy Kiss Day 2024 Valentine Status : फरवरी प्यार का महीना होता है. इस महीने में लोग वैलेंटाइन वीक मनाते हैं. यह 7 फरवरी को शुरू होता है. पहला दिन रोज डे होता है और उसके बाद दूसरा दिन प्रपोज डे, तीसरा दिन चॉकलेट डे, चौथा दिन प्रॉमिस डे, पांचवां दिन टेडी डे, छठा दिन हग डे, सातवां दिन किस डे आता है.

14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के साथ यह पूरा होता है. जैसा कि हमने अभी बताया, वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन को लोग किस डे के रूप में मनाते हैं. किस डे अपने पार्टनर के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करने का खास दिन होता है. वैलेंटाइन वीक में किस डे पर आप सोशल मीडिया के जरिये अपने पार्टनर को कुछ खास मैसेजेस और स्टेटस के जरिये अपने प्यार का पैगाम पहुंचा सकते हैं. आइए डालें एक नजर-

जहां देखूं बस तेरा चेहरा…

मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाएं,

जहां देखूं बस तेरा चेहरा नजर आए,

हमारा रिश्ता हो जाए कुछ ऐसा,

होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए.

हैप्पी किस डे!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version