Happy Rose Day 2024: गुल ने गुलशन को गुलफाम भेजा है…, रोज डे पर लगाएं ये व्हाट्सऐप स्टेटस

Happy Rose Day 2024 - रोज डे पर हम आपके लिए लेकर आये हैं स्पेशल मेसेजेस, शायरी, फोटोज, जिन्हें आप फेसबुक स्टोरी, व्हाट्सऐप स्टेटस, इंस्टाग्रम रील्स के रूप में इस्तेमाल कर उन्हें खास महसूस करा सकते हैं.

By Rajeev Kumar | February 7, 2024 1:02 PM
feature

Happy Rose Day 2024 Wishes, Images, Messages, Quotes for Facebook Stories Whatsapp Status Instagram Reels Youtube Shorts : प्यार के सप्ताह, यानी वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है. सात दिनों तक अलग – अलग रंग और रूप में मनाये जानेवाले इस खास मौके को लेकर खास तैयारियां होती हैं.

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत आज, यानी 7 फरवरी को रोज डे से हो चुकी है जो 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Happy Valentine Day) तक मनायी जाएगी. ये 7 दिन प्यार करने वालों के लिए बहुत खास होते हैं. ऐसे में आप अपने लव पार्टनर को गिफ्ट के अलावा, खास मैसेज भी भेज सकते हैं.

जमाना सोशल मीडिया का है, ऐसे में आप अपने प्यार के लिए खास मैसेज डेडिकेट कर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं. रोज डे पर हम आपके लिए लेकर आये हैं स्पेशल मेसेजेस, शायरी, फोटोज, जिन्हें आप फेसबुक स्टोरी, व्हाट्सऐप स्टेटस, इंस्टाग्रम रील्स के रूप में इस्तेमाल कर उन्हें खास महसूस करा सकते हैं.

सबसे खास है आपकी आवाज

अच्छा लगता है हमें आपकी हंसी का अंदाज

कोई दिल का खास यूं ही नहीं बन जाता

गुलाब के साथ हमें करना है प्यार का आगाज.

हैप्पी रोज डे लव !

यूं तो हजारों गुलाब

हैं इस महफिल में

पर मेरा वाला गुलाब

सबसे खूबसूरत है.

हैप्पी रोज डे डियर !

तेरी यादें हों गुलाब जैसी

हवा चले जब भी तो महक उठे हम.

हैप्पी रोज डे डियर लव !

दोस्त नहीं सिर्फ प्यार हैं आप,

हमारे लिए पूरा संसार हैं आप,

हमें नहीं होना है कभी आपसे दूर,

इस गुलाब से साथ कहते हैं हम,

हमारे जीने का एहसास हैं आप.

हैप्पी रोज डे डियर लव !

मेरी जिंदगी का वह खूबसूरत गुलाब हैं आप

लाल रंग जिसका भर देता है दिल में प्यार.

हैप्पी रोज डे डियर लव !

टूट कर भी खुशबू देता है फूल

अच्छी यादें देता है आपका साथ

अपना अंदाज है हर शख्स का

कोई जिंदगी में प्यार

तो कोई प्यार में जिंदगी देता है

हैप्पी रोज डे डियर लव !

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version