कोहली और हार्दिक ने बताया कैसे जीता मैच
पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में 90 हजार से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जिताऊ पारी खेलते 53 गेंदों पर ताबड़तोड़ 82 रनों की पारी खेली. कोहली ने अंतिम ओवरों में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह और मोहम्मद नवाज की गेंद पर शानदार शॉट खेले और पाकिस्तान के मुंह से जीत छिन कर भारत की झोली में डाल दी. कोहली की इस पारी की दिग्गज खिलाड़ियों ने तारीफ की. वहीं BCCI ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें हार्दिक पांड्या कोहली का खास इंटरव्यू करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने अनुभव को साझा किया है.
Also Read: IND vs PAK: विराट कोहली ने खेली भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी, कप्तान रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ
पाकिस्तान को 4 विकेट से दी करारी मात
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गये. भारतीय टीम ने 31 रन पर 4 विकेट गवां दिए थे. इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी कर 113 रनों की साझेदारी की. जीत के करीब पहुंची भारतीय टीम को हार्दिक पांड्य के रूप में एक और झटका लगा, जिससे मैच और रोमांचक हो गया. यहां दोनों टीमें जीत सकती थी. लेकिन आखिर तक क्रीज पर टिके रहे किंग विराट ने भारत की उम्मीद नहीं खोने दी. भारत ने आखिरी गेंद पर 1 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.