हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड के चौबे गांव में फेरी कर लॉटरी बेच रहे आठ लोगों को चोरी के शक में ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बीते कुछ दिनों से चलकुशा प्रखंड में लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. बीते सोमवार को जब बोलेरो वाहन से छह लोग लॉटरी बेचने आए तो लोगों को शक हुआ. इसके बाद जब ग्रामीण पूछताछ करने लगे तो वे भागने लगे. फिर ग्रामीणों ने पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय कहा कि विगत दोनों ग्राम अलगडीहा के अशोक मोदी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, साथ में मारपीट भी किया गया था. घटना को लेकर चलकुशा थाना काफी सजक था तथा थाना क्षेत्र के ग्रामीण भी काफी सजग थे. मामले के उद्भेदन हेतु थाना काफी प्रयत्नशील था. चोरों की कार्य प्रणाली यह थी कि दिन में बोलेरो के जरिए गांव में घूम-घूम कर रेकी करते थे तथा रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
संबंधित खबर
और खबरें