हजारीबाग उपायुक्त की सालभर की बिटिया निकली कोरोना पॉजिटिव,कई कर्मचारी संक्रमित, समाहरणालय बंद
हजारीबाग : हजारीबाग उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के चचेरे भाई के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब उनकी एक साल की बिटिया कोरोना संक्रमित पायी गयी है. इसके साथ ही उनके सरकारी आवास व समाहरणालय में कार्यरत दर्जनभर कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं. उपायुक्त ने इसकी पुष्टि की है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2020 8:23 AM
हजारीबाग : हजारीबाग उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के चचेरे भाई के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब उनकी एक साल की बिटिया कोरोना संक्रमित पायी गयी है. इसके साथ ही उनके सरकारी आवास व समाहरणालय में कार्यरत दर्जनभर कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं. उपायुक्त ने इसकी पुष्टि की है. आपको बता दें कि पहले उपायुक्त के चचेरे भाई कोरोना संक्रमित पाये गये थे. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों व कार्यालय के कर्मचारियों के सैंपल की जांच करायी गयी थी. इसमें दर्जनभर कर्मचारी संक्रमित पाये गये हैं.
हजारीबाग के उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि उनकी एक साल की पुत्री और समाहरणालय के दर्जनभर कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जबकि वे और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
सोमवार रात प्राप्त रिपोर्ट अनुसार मेरे सरकारी आवास व समाहरणालय कार्यालय में कार्यरत दर्जन भर स्टॉफ सहित मेरी एक वर्षीय पुत्री में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, साथ ही मेरी व मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एतिहातन समाहरणालय के
हजारीबाग के उपायुक्त ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि सोमवार की रात को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उनके सरकारी आवास व समाहरणालय में कार्यरत दर्जनभर स्टाफ समेत उनकी एक साल की पुत्री में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वे और उनके परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए समाहरणालय के कार्यालय को अगले तीन दिन तक बंद कर सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जायेगा. दैनिक कार्यों का संपादन ऑनलाइन किया जायेगा. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि सुरक्षित रहें, अपना और अपने परिवारवालों का ख्याल रखें.
कार्यालय अगले तीन दिन तक बंद कर सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा एवं दैनिक कार्यों का संपादन ऑनलाईन किया जाएगा।
मेरी सभी जिलावासियों से अपील है कि सुरक्षित रहें, अपना और अपने परिवार वालों का ख्याल रखें।