UP News : हर्ष फायरिंग में तबाह हुआ परिवार, पत्नी-बच्चों को बिलखता छोड़ ट्रेन के आगे कूदा हेड कांस्टेबल

हर्ष फायरिंग किसी परिवार को कैसे तबाह कर सकती है यूपी पुलिस का हेड कांस्टेबल राहुल वर्मा इसका उदाहरण है. हर्ष फायरिंग में पहले तो उसका निलंबन हुआ. निलंबन के महीनों बाद भी बहाल नहीं हुआ तो इतने तनाव में आ गया कि ट्रेन के आगे कूद गया.

By अनुज शर्मा | March 21, 2023 7:32 PM
an image

कानपुर. हेड कांस्टेबल ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. लाल बंगला के एनटू रोड पर रहने वाले हेड कांस्टेबल राहुल वर्मा खपरा मोहाल से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को जैसे ही ट्रेन आयी वह उसके सामने कूद गया. घटना की सूचनापर मौके पर पहुंची जीआरपी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हर्ष फायरिंग में चल रहा था निलंबित

मृतक के परिजनों के मुताबिक हेड कांस्टेबल राहुल वर्मा हर्ष फायरिंग के मामले में 7-8 माह से निलंबित चल रहा था. इसी कारण वह काफी परेशान था. मानसिक तनाव के चलते तीन-चार दिन से उसका उर्सला अस्पताल में इलाज भी चल रहा था. राहुल 2006 बैच का सिपाही था. परिजनों का आरोप है मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसे हर्ष फायरिंग में फंसा दिया था. इस मामले जांच चल रही थी. कई बार अफसरों से बहाली के लिए मिला भी लेकिन किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की. धीरे- धीरे वह डिप्रेशन में चला गया.

बेकरगंज थाने में थी तैनाती, घर में पत्नी और दो बच्चे

चकेरी के लाल बंगला स्थित एनटू रोड में किराए के मकान में रहता था. घर में उसकी पत्नी बबली, 9 साल का बेटा कुणाल व 5 साल की बेटी है.परिजनों का कहना है कि जिस समय वह निलंबित हुआ था उस दौरान वह बेकरगंज में तैनात था. घटना के बाद से परिजनों ने का रो-रोकर बुरा हाल है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version