गोरखपुर में हुई झमाझम बारिश ने गर्मी से लोगों को दी राहत, अगले तीन-चार दिनों तक जमकर बरसेंगे बदरा

गोरखपुर में रुक-रुक कर हो रही बरसात से उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. शुक्रवार की सुबह से ही बरसात होने का सिलसिला शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2023 3:00 PM
feature

Gorakhpur : गोरखपुर वासियों को रुक-रुक कर हो रही बरसात से उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. शुक्रवार की सुबह से ही बरसात होने का सिलसिला शुरू हो गया. रिमझिम वर्षा होने का लगातार दिन भर जारी रहा. जिससे अधिकतम तापमान में बीते दिन के मुकाबले चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान गिरकर 30.7 डिग्री सेल्सियस तक आ गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

अभी कम तापमान सितंबर माह की औसत तापमान से 2 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया. इसी बीच 10 से 15 किलोमीटर की गति से चली पूरा हवाओं ने वातावरण को शीतलता प्रदान की. जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली. मौसम विभाग की माने तो अभी-अभी तीन-चार दिन तक रुक-रुक कर बरसात होती रहेगी, शनिवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं.

मौसम विभाग की माने तो वर्षा की वायुमंडलीय परिस्थितियों बनी हुई है. ऐसे में गरज-चमक के साथ वर्ष होने का क्रम अगले तीन-चार दिनों तक बना रहेगा. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी से हल्की वर्षा तो कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. जिससे अभी-अभी तीन-चार दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी.

वर्षा होने से आम जनता के साथ-साथ किसानों को भी काफी लाभ मिल रहा है. कई जगहों पर किसानों को अपने धान की खेतों में पानी चलाने की कम जरूरत पड़ रही है. खेतों में पानी की जरूरत बरसात के पानी से ही लगभग पूरी हो जा रही है. जिससे किसानों को खेतों में पानी चलाने की जरूरत नहीं पड़ रही है या कम पड़ रही हैं.

अगले तीन-चार दिनों तक रह सकता है ये तापमान

मौसम विभाग की मुताबिक अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अगले तीन-चार दिनों तक आद्रता का प्रतिशत 80 से 90 के बीच रहेगा. शुक्रवार को शहर की आद्रता 90% के करीब पहुंच गई थी, ऐसे में लोगों को अगली तीन-चार दिनों तक गर्मी से राहत मिलती रहेगी.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version