Agra News: चोर, बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस को आगरा में गधों की तलाश में लगा दिया गया. यह मामला आगरा के पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला थरी का है. यहां के एक किसान के गधे अचानक गायब हो गए. किसान ने अपने पाले गए गधों को रामनगर फिरोजाबाद में देख लिया और इसके बाद पुलिस को सूचना दी. उसने चोरी का आरोप लगाते हुए गधों को बरामद करने की गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस किसान के गधों को बरामद कर थाने पर ले आई. जहां दोनों पक्षों में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसके बाद पुलिस ने दोनों लोगों को एक-एक गधा बांट दिया. थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला थरी कस्बा निवासी महेंद्र पुत्र गंगाराम के मुताबिक कुछ महीने पूर्व उसके पाले गए दो गधे खेतों में चरने गए थे. खेत में चारा खाते समय अचानक से उसके गधे गायब हो गए. किसान के मुताबिक उसने चारों तरफ काफी खोजबीन की, लेकिन गधों का कोई भी पता नहीं चला. इस पर उसने अपने गधों को खोजने के लिए एक नई तरकीब अपनाई और वह नया गधा खरीदने के लिए निकल पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें