Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश में मतगणना जारी, देखें ताजा तस्वीरें, त्रिशंकु सरकार की आशंका

Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों के चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच यह टक्कर काफी कड़ी होती नजर आ रही है. यहां देखें मतगणना केंद्र में हो रही काउंटिंग की कुछ तस्वीरें

By Anita Tanvi | December 8, 2022 10:15 AM
an image

संजौली, शिमला गवर्मेंट डिग्री कॉलेज पर काउंटिंग की ये तस्वीरें सामने आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश में त्रिशंकु सरकार की आशंका जतायी जा रही है. मिली ताजा जानकारी के अनुसार फिलहाल भारतीय जनता पार्टी 33 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, कांग्रेस 32 सीटों पर आगे बतायी जा रही है.

संजौली, शिमला गवर्मेंट डिग्री कॉलेज पर काउंटिंग जारी है. यहां से कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं. हिमाचल चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, हिमाचल के सीएम पद के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सेराज विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.

मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है. राज्य भर में 59 स्थानों पर 68 मतगणना हॉल बनाये गये हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत सुरक्षा कर्मियों सहित 10,000 ड्यूटी स्टाफ को तैनात किया गया है.

बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी (आरडीपी) जैसी पार्टियां भी मैदान में हैं. ऐसा संभव है कि चुनावी गणित में इनका भी योगदान हो सकता है.

यह शिमला के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तस्वीर है. मतगणना का काम जारी है. हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा सीटों के चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच यह टक्कर काफी कड़ी होती नजर आ रही है. अब ऐसे में बीजेपी की नजर दुबारा सत्ता पाने की होगी

हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस 1985 के समीकरण के अनुसार बहुमत को केवल कुछ हद तक आश्वस्त होगी.

इस बार के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है. इसी वजह से यह मुकाबला शुरुआत से ही त्रिकोणीय कहा जा रहा है. 

आप के एमसीडी चुनाव में प्रदर्शन के बाद हिमाचल के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी से काफी उम्मीदें बढ़ चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version