हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: सीट बदलने से भड़के बीजेपी के ये दिग्गज, जानिए कौन है सुरेश भारद्वाज?
शिमला शहरी सीट से विधायक और जयराम सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज को इस बार शिमला शहरी की बजाय कुसुम्पटी सीट से टिकट दिया गया है. ऐसे में सुरेश भारद्वाज के समर्थकों ने पार्टी हाईकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
By Aditya kumar | October 20, 2022 12:40 PM
हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: हिमाचल प्रदेश पूरी तरह से चुनावी माहौल में रंग चुका है. विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. चुनावी मैदान में उतरने के लिए राजनीतिक दलों ने भी अपने पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. ऐसे में अपनी मनपसंद सीट ना मिलने पर कई राजनेताओं ने आलाकमान के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है. विरोध की ये आंच राजधानी शिमला में भी पहुंच गई है.
शिमला शहरी की बजाय दिया गया कुसुम्पटी सीट से टिकट
शिमला शहरी सीट से विधायक और जयराम सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज को इस बार शिमला शहरी की बजाय कुसुम्पटी सीट से टिकट दिया गया है. ऐसे में सुरेश भारद्वाज के समर्थकों ने पार्टी हाईकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार सुबह टिकटों का ऐलान होते ही सुरेश भारद्वाज का टिकट बदलने का विरोध करते हुए उनके समर्थक घर के सामने ही धरने पर बैठ गए.