Hindon Flood: हिंडन में बाढ़ से गाजियाबाद-नोएडा में तबाही, पानी में डूबी कारों का वीडियो वायरल

सोमवार की रात से ही हिंडन नदी उफान पर है. पानी बढ़ने से नोएडा और गाजियाबाद दोनों ही जिलों में नदी किनारे स्थित कालोनी और गांवों में स्थिति खराब हो गयी है. करहेड़ा से लगभग 12000 परिवारों से प्रशासन के बनाए शरणालयों या अपने रिश्तेदारों जाने की अपील की जा रही है.

By Amit Yadav | July 25, 2023 10:15 PM
an image

गाजियाबाद: हिंडन नदी में बाढ़ से तबाही मच गयी है. लगातार बढ़ रहे पानी के कारण नोएडा इकोटेक-3 क्षेत्र के यार्ड में सैकड़ों वाहन डूब गए. डूबी हुई कारों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. हिंडन में पानी बढ़ने से नोएडा और गाजियाबाद दोनों ही जिलों में नदी किनारे स्थित कालोनी और गांवों में स्थिति खराब हो गयी है.

नौ कालोनियों में पानी घुसा

हिंडन नदी में बाढ़ से गाजियाबाद के साहिबाबाद की नौ कॉलोनियों में घुस गया है. घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है. प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे सभी लोगों से घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की है. अकेले करहेड़ा से लगभग 12000 परिवारों से प्रशासन के बनाए शरणालयों या अपने रिश्तेदारों जाने की अपील की जा रही है. सोमवार की रात से ही हिंडन नदी उफान पर है.

ओला के डंपिंग यार्ड में खड़ी कारें डूबीं

पानी में डूबी हुई कारों के मामले में नोएडा के बिक्री कार्यकारी दिनेश यादव का कहना है कि यहां करीब 300 गाड़ियां हैं. यह गाड़ियां ओला ड्राइवरों को लीज पर दी जाती थी. हमें जानकारी नहीं थी कि इतना पानी आ जाएगा. यहा गाड़ियां अब पानी उतरने के बाद हटाई जाएंगी. यह वह गाड़ियां हैं जिनको ओला के ड्राइवरों ने लाकडाउन के चलते कंपनी को दे दिया था


लोगों से घर खाली करने की अपील: डीसीपी सेंट्रल नोएडा

DCP (सेंट्रल) नोएडा अनिल यादव का कहना है कि हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. जिसकी वजह से प्रशासन के लोग यहां मौजूद हैं. हम लोगों से घर खाली करने की अपील कर रहे हैं… यहां ओला कंपनी का डंपयार्ड है. जहां पुरानी और खराब गाडियों को रखा जाता है. पुलिस प्रशासन ने इनको दो बार गाडियों को हटाने का नोटिस दिया गया था. आसपास के गांवों को खाली कराया गया है. किसी भी तरह की जनहानि नहीं है. हम इन लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएंगे.


एक महिला की मौत की सूचना

बताया जा रहा है कि देर शाम को नदी का पानी कम होना शुरू हो गया है. करेहड़ा में भी पानी घटना शुरू हो गया है. जबकि सिटी पार्क सहित आसपास के इलाकों में पानी अभी भरा हुआ है. वहीं अटौर नगला गांव निवासी मीनू की पानी में डूबने से मौत हो गयी है. जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ग्रामीणों को खाने के पैकेट, पानी, दूध की बोतलें बांटी हैं. मोटर बोट और नावों की व्यवस्था भी की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version