40 दिन तक ब्रजमंडल में चलेगा होली उत्सव
ब्रज क्षेत्र में होली की शुरुआत बसंत पंचमी से हो गई. जिसके बाद यह उत्सव करीब 40 दिन तक ब्रजमंडल में चलेगा. जिसकी शुरुआत 27 फरवरी को बरसाने की लड्डू होली से होगी. मथुरा की जेल में रहने वाले कैदी भी ब्रज की होली में अपना योगदान दे रहे हैं. मथुरा जेल में करीब 17 सौ कैदी निरुद्ध हैं. जिनमें से कई कैदी हर्बल गुलाल बनाने में जुटे हुए हैं. यह लोग सब्जियों में अरारोट मिलाकर हर्बल रंग तैयार कर रहे हैं और खुशबू के लिए उसमें इत्र डाल रहे हैं.
सब्जी से तैयार हो रहा हर्बल रंग
सब्जी से हर्बल रंग तैयार करने के लिए अरारोट में पालक को पीसकर उसमें से हरा रंग निकाला जाता है और इसी के साथ मेथी, चुकंदर और हल्दी को पीसकर उसका भी रंग बनाया जा रहा है. उन सभी पाउडर में खुशबू बनी रहे इसके लिए इत्र मिलाया जा रहा है. जेल अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि जेल में कैदियों के छह ग्रुप हर्बल रंग तैयार कर रहे हैं. यह गुलाल जब तैयार हो जाएगा तो करीब 200 रुपये किलो की दर से बिक्री होगा.
Also Read: Lok Sabha Election 2024: सांसद वरुण गांधी पीलीभीत से लड़ेंगे चुनाव, मेनका गांधी की सीट पर नेताओं की निगाह
Holika Dahan 2023 Date And Time होलिका दहन 2023 तिथि
इस बार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 06 मार्च की शाम 04 बजकर 17 मिनट से 07 मार्च की शाम 06 बजकर 10 मिनट तक रहेगी. वहीं, पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय 7 मार्च को होगा. इसलिए इसी दिन यानी 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इसके अगले दिन 8 मार्च को धुरेड़ी पर्व यानी होली मनाया जाएगा. होलिका दहन पर खासतौर से भद्रा की स्थिति पर विचार जरूर किया जाता है. लेकिन, इस बार होलिका दहन के समय भद्रा नहीं है.