Asia Cup 2022: हांगकांग ने एशिया कप के लिये किया क्वालीफाई, भारत से होगा मुकाबला, देखें पूरी टीम स्कवॉड

एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने जा रहा है, पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट में हांगकांग की टीम भी शामिल हो गई है. क्वालीफायर मुकाबले में हांगकांग ने यूएई को हराकर एशिया कप जगह बना ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 12:10 PM
an image

हांगकांग की टीम ने मस्कट के अल अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में यूएई को 8 विकेट से हराकर मुख्य एशिया कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया. निजाकत खान की अगुवाई में हांगकांग ने क्वालीफायर में अपने तीनों मुकाबले जीत एशिया कप में शामिल हो गई है.

हांगकांग ने अपने पहले मैच में सिंगापुर को 8 रनों से हराया जबकि दूसरे मुकाबले में कुवैत और तीसरे मुकाबले में यूएई पर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसी के साथ हांगकांग ने क्वालीफायर में शीर्ष क्रम की टीम के रूप में समाप्त किया और अब एशिया कप टी20 इवेंट के ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ शामिल है.

एशिया कप में हांगकांग टीम का मुकाबला 31 अगस्त को दुबई में भारत के खिलाफ तो वहीं 2 सितंबर को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ होगा. हांगकांग ने 2018 क्वालीफायर में संयुक्त अरब अमीरात को हराकर भारत और पाकिस्तान के साथ एकदिवसीय एशिया कप में जगह बनायी थी.

आईसीसी टी20 रैंकिंग में 23वें स्थान पर काबिज हांगकांग की टीम साल 2004, 2008 और 2018 में भी एशिया कप खेल चुकी है. पिछले एशिया कप में इस टीम ने भारत को जोरदार टक्कर दी थी लेकिन अंत में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. इस बार हांगकांग की टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल हैं.

हांगकांग टीम स्कवॉड

यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला, वाजिद शाह, आफताब हुसैन, धनंजय राव, मोहम्मद वहीद , अहान त्रिवेदी, अतीक इकबाल.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version