Honour killing in Bihar : बेटी की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार, भाई फरार

बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थानांतर्गत एक गांव में झूठी शान के नाम पर हत्या का एक मामला प्रकाश में आया है. पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया मामले में पिता की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल किये गये धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में मृत युवती के फरार भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

By Kaushal Kishor | April 3, 2020 4:20 PM
an image

भभुआ : बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थानांतर्गत एक गांव में झूठी शान के नाम पर हत्या का एक मामला प्रकाश में आया है. पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया मामले में पिता की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर अपराध में इस्तेमाल किये गये धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में मृत युवती के फरार भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया कि गांव के चौकीदार कामेश्वर पासवान के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि उक्त युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जबकि उसके घर के लोगों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी और लड़की शादी करने को तैयार नहीं थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version