बिहार के कैमूर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित देवकली के पास रविवार की शाम एनएच दो पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो मोहनिया से वाराणसी की तरफ जा रही थी. इस दौरान समेकित चेकपोस्ट के पहले देवकली गांव के पास बाइक की कार से टक्कर हो गई. स्कॉर्पिओ जब देवकली गांव के समीप पहुंची, उसी समय एक बाइक सवार सड़क पर आ गया, जिससे अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने में कंटेनर में जा घुसी. इससे स्कॉर्पियो सवार सभी आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दूसरी तरफ कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार की भी घटनास्थल पर हो मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें