चित्तरंजन रेल नगरी में अवैध रूप से बने मकान व झोपड़ियों को हटाने का कार्य प्रशासन की ओर से मंगलवार को दूसरे दिन भी किया गया. नगर के सिमजोरी के कपूर बस्ती इलाके में अवैध रूप से 46 की संख्या में और अनधिकृत रूप से बनी झोपड़ियां व कच्चे मकानों को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया. मौके पर काफी संख्या में आरपीएफ के जवान शामिल थे. रेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस देकर अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया था. उन्हें इसके लिए प्राप्त समय दिया गया, लेकिन इन नोटिस के बावजूद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर संपदा विभाग के अधिकारियों द्वारा एवं इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें