इससे पहले ही सीआइबी की टीम ने उसे हिरासत में लिया. पूछताछ के लिए आरपीएफ पोस्ट/हावड़ा नॉर्थ को सौंप दिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मनोज कुमार (49) बताया. वह यूपी के बलिया का रहने वाला है. उसके बैग की तलाशी के दौरान 9.737 किलोग्राम चांदी के गहने मिले. चांदी के आभूषणों से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जानकारी राज्य के जीएसटी प्राधिकरण, कोलकाता के अधिकारियों को दी गयी और जब्त गहनों को उन्हें सौंप दिया गया.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसी भी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल अपराधियों की जांच के लिए डीएससी, हावड़ा के मार्गदर्शन में डिवीजन स्तर पर चुनाव सेल की स्थापना की गयी है. ऐसे मामलों की जांच करने के लिए सीआइबी हावड़ा की टीम, स्पेशल क्राइम प्रिवेंशन एंड डिटेक्शन स्क्वॉड को लगाया गया है.
बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान हावड़ा फेरीघाट से पुलिस ने 12 लाख की नकद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. चुनाव के पहले हावड़ा के महत्वपूर्ण इलाकों में नाका चेकिंग के साथ फेरीघाट में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के साथ केंद्रीय वाहिनी की ओर से भी यह तलाशी अभियान चल रहा है. बुधवार सुबह हावड़ा फेरीघाट में गोलाबाड़ी थाना द्वारा तलाशी अभियान के दौरान एक युवक पर संदेह होने से बैग की तलाशी की गयी तो बैग से 12 लाख रुपये नकद मिले. उसके पास पैसों से संबंधित किसी कागजात के नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उसे पूछताछ कर रही है. वह बीरभूम के रामपुरहाट थानापाड़ा इलाके का निवासी है.
Also Read: Bengal Chunav 2021 : वोटिंग से पहले चुनाव आयोग के इस फैसले ने बढ़ाई पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की टेंशन, पढ़ें
Posted By – Aditi Singh