Assam HS Result 2023 Out: AHSEC कक्षा 12 वीं के नतीजे घोषित, आर्टस, कॉमर्स और साइंस का देखें रिजल्ट

Assam HS Result 2023: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल आज, 6 जून को सुबह 9 बजे एचएस या कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिया गया है. छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. लेकिन छात्रों को बाद में स्कूलों से अपनी मार्क्स और सर्टीफिकेट लेने होंगे.

By Bimla Kumari | June 6, 2023 9:41 AM
an image

Assam HS Result 2023: असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल आज, 6 जून को सुबह 9 बजे एचएस या कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिया. छात्र बोर्ड की वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. HS के नतीजे बोर्ड की वेबसाइट के अलावा resultsassam.nic.in, assamresult.co.in और assam.result.in पर भी उपलब्ध रहेंगे.

असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल ने आज 12वीं क्लास (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम) के नतीजे घोषित कर दिए. इस वर्ष आर्ट्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 70.12% है जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 79.57% और साइंस स्ट्रीम में 84.96% है.

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • ऊपर उल्लिखित आधिकारिक वेबसाइटों में से एक पर जाएं.

  • होमपेज पर एचएस या कक्षा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • पूछी गई जानकारी का उपयोग करके लॉग इन करें.

  • अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.

  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम या SEBA ने मार्च में मैट्रिक या HSLC अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version