Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में सनकी पति ने ट्रेन के अंदर पत्नी पर ब्लेड से हमला करके घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर महिला दिल्ली जाने के लिए मां के साथ चढ़ी थी. इसी दौरान पति ने उस पर हमला किया. घायल पत्नी को जिला अस्पताल भर्ती किया गया है. पत्नी दिल्ली की रहने वाली है और अपने मां के साथ मायके वापस लौट रही थी. रेल यात्रा के दौरान पति साथ में आ गया. बताया जा रहा है कि पति पत्नी को मायके जाने से रोक रहा थी. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर ब्लेड से हमला कर दिया. हमसफर एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान ही पति करन ने ट्रेन के अंदर ही वारदात को अंजाम दिया. पत्नी मुस्कान के चेहरे पर हमला कर उसे घायल कर दिया.ट्रेन में सवार एवं रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने शोर-मचाते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन, वह सभी को चकमा देकर फरार हो गया. युवती की मां की ओर से जीआरपी थाने में दामाद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है.
संबंधित खबर
और खबरें