Christmas 2023: क्रिसमस को बनाना है यादगार तो चले जाए शिमला, ये रही घूमने के लिए बेस्ट जगहें

Christmas 2023: आप अगर इस साल क्रिसमस के मौके पर घूमने के लिए प्लान कर रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां कम समय और बजट में आराम से घूम सकते हैं. बात हो रही है हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला की. चलिए जानते हैं शिमला में घूमने की कौन सी बेस्ट जगहें हैं.

By Shweta Pandey | November 28, 2023 10:09 PM
an image

Christmas 2023: आप अगर इस साल क्रिसमस के मौके पर घूमने के लिए प्लान कर रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां कम समय और बजट में आराम से घूम सकते हैं. बात हो रही है हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला की. चारों तरफ से प्रकृति की गोद में बसा शिमला और इसके आसपास घूमने की कई जगह हैं. चलिए जानते हैं शिमला में घूमने की कौन सी बेस्ट जगहें हैं.

शिमला में घूमने के लिए कौन सी जगह बेस्ट है

द रिज

अगर आप शिमला घूमने इस साल क्रिसमस के मौके पर जा रहे हैं तो ‘द रिज’ जाना न भूलें. यह जगह शिमला के सबसे बेस्ट प्लेस में से एक है. यह मॉल रोड पर बनी हुई एक चर्च है. यहां से दिखने वाले नजारे आपको मोहित कर देगा. इसके अलावा यहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए तो सबसे सही जगह माना गया है.

कुफरी

शिमला से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर कुफरी है. जहां आप क्रिसमस के लिए जा सकते हैं. यहां पर आपको घुड़सवारी, जीप की सवारी और सेबों के बागान आदि देखने को मिल जाएगा. यहां दूर-दूर से आने वाले लोग सबसे अधिक फोटो क्लिक करवाते हैं. यहां आप बर्फबारी का भी आनंद उठा सकते हैं.

जाखू मंदिर

शिमला से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर जाखू मंदिर है, जो कि काफी प्राचीन मंदिर है. यहां आपको हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति देखने को मिल जाएगी. जाखू मंदिर में विदेश से भी पर्यटक आते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version