इंडो गंगा मैदान में पूरे साल जलते हैं चूल्हे
दिल्ली की दमघोटू धुंध पर सर्वे कर रहे आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के प्रो. सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली से सटे इंडो-गंगा मैदान में लाखों घरों में सर्दियों में अलाव और 12 महीने चूल्हे जलते हैं. इनमें अनियंत्रित बायोमास जलाया जाता है. इससे अल्ट्राफाइन कण बनते हैं. यह कण वातावरण में घुल कर धुंध का रूप ले लेते हैं. वैज्ञानिकों ने दिल्ली में एयरोसोल के आकार, वितरण और गैसों की आणविक संरचना का अध्ययन किया है.दुनिया के अन्य स्थानों की तुलना में यहां 100 नैनो मीटर से छोटे एयरोसोल तेजी से बढ़कर कुछ ही घंटों में धुंध का निर्माण करते हुए पाए गए.
देश में प्रदूषण से होती है 18 फ़ीसदी अकाल मृत्यु
प्रो. सच्चिदानंद बताते हैं कि देश में 18 फीसदी अकाल मृत्यु का कारण वायु प्रदूषण है. बायोमास के दोहन से दुनिया की पांच फीसदी जनसंख्या व क्षेत्रीय जलवायु प्रभावित हो रही है. बायोमास जलने से कार्बनिक वाष्प नैनो कण बढ़ा देती है. स्टडी में पाया गया कि 100 नैनो मीटर से बड़े कणों में अमोनिया व क्लोराइड का प्रभुत्व है.
इन 6 संस्थानों के वैज्ञानिक ने किया है सर्वे
आईआईटी कानपुर के नेतृत्व में इस अध्ययन में पाया गया है कि दिल्ली में रात के समय भारी मात्रा में कणीय प्रदूषण बायोमास जलाने के उत्सर्जन के कारण होता है. नेचर जियोसाइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन का नेतृत्व आईआईटी कानपुर कर रहा है. इसमें भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) आईआईटी दिल्ली, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), पॉल शेरर इंस्टीट्यूट (पीएसआई) स्विट्जरलैंड और हेलसिंकी यूनिवर्सिटी, फिनलैंड ने योगदान दिया है. इस शोध पत्र की सह-लेखिका सुनीति मिश्रा और सह-लेखिका प्रोफेसर सच्चिदानंद त्रिपाठी सिविल इंजीनियरिंग विभाग आईआईटी कानपुर हैं.