आगरा में बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटते रहे लोग, भाई रहम को चीखता रहा

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक युवक को बिजली के खंभे से बांध दिया गया है और उसके साथ मारपीट की जा रही है. युवक बुरी तरह से लहूलुहान है. वीडियो में जिस युवक की पिटाई की जा रही है वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है . प्रभात खबर इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2023 11:58 AM
feature

आगरा. आगरा में मानसिक रूप से बीमार एक युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. जिसे चोरी के शक में तालिबानी सजा दी गई. मानसिक विक्षिप्त युवक के हाथ पैर बांधकर पीटा गया. जिससे युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. जिसके बाद युवक का भाई मौके पर पहुंचा और उसे ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. वहीं युवक की पिटाई के वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें युवक को बिजली के खंभे से बांध दिया गया है और उसके हाथ पैर बांध दिए गया हैं. वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.मामला लोहा मंडी के खाती पाड़ा कटघर का है. बताया जा रहा है कि कटघर निवासी जगदीश अपने बच्चों को सुबह स्कूल ले जा रहा था. उसका आरोप है कि पीछे से एक युवक आया. वह उसके बच्चे का हाथ पकड़कर ले जाने लगा. उसने शोर मचाया. आसपास के लोग आ गए. उन्होंने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पिटाई कर दी. युवक का भाई राजू वर्मा लोहामंडी में सुबह नाश्ते की ठेल लगाता है. वहां कुछ लोगों ने उसे बताया कि उसके भाई राजेश को लोगों ने खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर रहे हैं. वह उसके पास पहुंचा तो भाई रस्सी से बंधा हुआ था.


युवक का भाई रहम की दुहाई देता रहा लेकिन लोग नहीं पसीजे

युवक का भाई राजू वर्मा लोहामंडी में नाश्ते की ठेल लगाता है. लोगों को बताया कि उनका भाई है. मानसिक रूप से कमजोर है. बोल भी नहीं पाता है.लोग सुनने को तैयार नहीं थे. बड़ी मुश्किल से उन्हें यकीन दिलाया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. भाई ने पुलिसकर्मियों को मानसिक रूप से कमजोर होने का सर्टिफिकेट दिखाया. इसके बाद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भाई ने युवक को चंगुल से छुड़ाया. सदर एसीपी दीक्षा सिंह का कहना है कि विक्षिप्त युवक से की गई मारपीट के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

Also Read: सरकार नहीं, DG VK Anand से है शिक्षकों को दिक्कत, हजारों टीचर ने निदेशालय घेरा तो बैकफुट पर आया शासन, अब ये ..

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version