आगरा में बड़े तेल व्यवसायियों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी जारी, लैपटॉप और दस्तावेज लिया कब्जे में

आगरा में इनकम टैक्स विभाग ने जिले के बड़े तेल व्यापारियों के यहां छापेमारी कार्रवाई शुरू कर दी है. आगरा के तेल कारोबारी की एसके इंडस्ट्री के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है. इनकम टैक्स विभाग की टीम तेल कारोबारी के कार्यालय, घर और गोदाम में पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2023 2:13 PM
feature

आगरा में मंगलवार को सुबह से ही इनकम टैक्स विभाग ने जिले के बड़े तेल व्यापारियों के यहां छापेमारी कार्रवाई शुरू कर दी है. आगरा के तेल कारोबारी की एसके इंडस्ट्री के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है. इनकम टैक्स विभाग की टीम तेल कारोबारी के कार्यालय, घर और गोदाम में पहुंची. जहां पर करीब आधा दर्जन टीम लगातार छानबीन में जुटी हुई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि बड़े टैक्स की चोरी की सूचना पर इनकम टैक्स विभाग ने यहां छापेमारी की है.


व्यवसायियों से पूछताछ जारी

दरअसल, विजयनगर निवासी सचिन गुप्ता, अजय गुप्ता और दीपक गुप्ता का तेल का एसके इंडस्ट्रीज के नाम से बड़ा कारोबार है. मंगलवार सुबह आगरा की इनकम टैक्स विभाग की इन्वेस्टिगेटिंग विंग की टीमों ने एक साथ उनके प्रतिष्ठान, आवास और नुनिहाई स्थित गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई की. टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यालय गोदाम के सभी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है और लगातार पूछताछ जारी है.

Also Read: आगरा में चार सिपाही समेत थाना प्रभारी लाइन हाजिर, खनन और अन्य मामले में हुई कार्रवाई, जानें पूरा मामला
लैपटॉप और जरूरी दस्तावेज लिया कब्जे में

बताया जा रहा है की टीम ने लैपटॉप और कंप्यूटर के डाटा को खंगालने का काम शुरू कर दिया है. इनकम टैक्स विभाग के करीब 20 कर्मचारी और अधिकारी इस कार्रवाई में जुटे हुए हैं. टीम को तेल कारोबारी द्वारा बड़े टैक्स चोरी की सूचना मिली थी. ऐसे में विभाग काफी समय से कारोबारी पर नजर बनाए हुए था. और मंगलवार को टीम ने एक साथ तेल कारोबारी पर कार्रवाई शुरू कर दी. सूत्रों की मानें तो एसके इंडस्ट्रीज के साथ ही इनकम टैक्स विभाग की टीम ने शारदा ग्रुप और बीपी ऑयल इंडस्ट्री के प्रतिष्ठानों पर भी छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है.

विगत 4 अक्टूबर को आगरा के सर्राफा कारोबारी अजय अवागढ़ के प्रतिष्ठान और आवास पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी. जिसमें इनकम टैक्स विभाग आगरा और लखनऊ की टीम के साथ कोलकाता की टीम भी कार्रवाई में मौजूद थी. अजय अवागढ़ के चौबे जी फाटक स्थित प्रतिष्ठान और दिल्ली गेट स्थित आवास पर करीब दो दिन तक लगातार कार्रवाई चली.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version