हिट एंड रन कानून को काला कानून बताकर ओडिशा ड्राइवर महासंघ के आह्वान पर राउरकेला सहित आसपास के चालक हड़ताल पर जा रहे हैं. छह जनवरी को इस कानून के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा. महासंघ ने घोषणा की है कि शनिवार सुबह 6:00 बजे से अनिश्चितकाल के लिए आंदोलन शुरू हो जायेगा. सुबह 6:00 बजे बालूघाट में हिट एंड रन कानून के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जायेगा. महासंघ के सुंदरगढ़ सचिव हरिओम केसरी ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो हम पूरे परिवार के साथ आंदोलन शुरू करेंगे. केंद्र और राज्य दोनों सरकार के खिलाफ हम आंदोलन कर रहे हैं. केंद्र सरकार जहां हमारे खिलाफ ऐसा कानून ला रही है कि हम सड़क पर आ जायेंगे. सड़क हादसा कोई जान-बूझकर नहीं करता, लेकिन अगर ऐसा कुछ हो जाता है, तो 10 लाख रुपये का जुर्माना और सात साल की सजा सुनकर ही सभी चालक भयभीत हैं. लिहाजा हम सभी इसका विरोध करते हुए आंदोलन में उतर रहे हैं. इसी तरह राज्य सरकार से भी हम अपनी मांगों को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन सरकार कोई समाधान नहीं कर रही है. इसलिए हमारा विरोध राज्य सरकार के खिलाफ भी होगा. शुक्रवार को चालकों ने बालूघाट इलाके में एकजुटता दिखाते हुए आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें