क्रिकेट जगत पर हमेशा से छाया रहा है हसीनाओं का जादू,जानें कुछ बेहतरीन जोड़ियों की स्टोरी

पाकिस्तानी बाला सेहर शिनवारी को बांग्लादेश से इतना प्रेम क्यों उमड़ पड़ा है . इस खबर के वायरल होते ही लोग फिश के डिश तलाशने लगे हैं, जो बांग्लादेश में बनते हैं. लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि क्रिकेट के ग्राउंड पर हसीनाओं का जलवा काफी समय पहले से देखा जा रहा है.

By Rajneesh Anand | October 19, 2023 4:08 PM
an image

भारत बनाम बांग्लादेश के मैच को लेकर एक पाकिस्तानी हसीना ने ऐसा वादा कर दिया है, जिसे लेकर यह मैच हाई वोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया है. सभी यह जानना चाहते हैं कि अचानक पाकिस्तानी बाला सेहर शिनवारी को बांग्लादेश से इतना प्रेम क्यों उमड़ पड़ा है या फिर वह सिर्फ भारतीय टीम को हराने की कोशिश में उनके साथ फिश डिनर करने वाली हैं. इस खबर के वायरल होते ही लोग फिश के डिश तलाशने लगे हैं, जो बांग्लादेश में बनते हैं. लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि क्रिकेट के ग्राउंड पर हसीनाओं का जलवा काफी समय पहले से देखा जा रहा है.

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हसीनाओं का जलवा हमेशा से दिखता रहा है. नवाब पटौदी का मैच देखने उस समय की बाॅलीवुड एक्ट्रेस सिम्मी ग्रेवाल और शर्मिला टैगोर दोनों आती थीं और इन्हें पटौदी डेट भी कर रहे थे. सिम्मी से रिश्ता टूटने के बाद उन्होंने शर्मिला टैगोर से शादी की.

नवाब पटौदी के बाद जिस खिलाड़ी की चर्चा सबसे ज्यादा हुई वो हैं सुनील गावस्कर. सुनील गावस्कर की पत्नी मार्शनील भी उनकी फैन थी और मैच देखने आया करती थीं. आॅटोग्राफ लेने के दौरान सुनील गावस्कर को इनसे इश्क हो गया और फिर कानपुर की इस लड़की से उन्होंने शादी की.

रवि शास्त्री के रिश्ते कई हसीनाओं के साथ बने. सबसे ज्यादा चर्चा जिस अभिनेत्री की हुई है, वे हैं अमृता सिंह. एक इंटरव्यू में दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकारा भी था. रविशास्त्री से एक इंटरव्यू के दौरानपूछा गया था कि आपलोग मैच के दौरान आपस में क्या बात करते हैं तो उन्होंने कहा था कि हम बात करते हैं कि दर्शकों में कौन सी लड़की बहुत खूबसूरत है.

विवियन रिचर्ड्‌स और नीना गुप्ता का रिश्ता भी खूब परवान चढ़ा और इनदोनों की एक बच्ची भी है मसाबा. नीना गुप्ता ने एक बोल्ड डिसीजन लेकर अपनी बच्ची को अकेले पाला है.

सचिन तेंदुलकर और अंजलि का रिश्ता भी काफी दिलचस्प है. अंजलि सचिन की बहुत बड़ी फैन थीं और इसी वजह से दोनों का प्यार परवान चढ़ा. दोनों के दो बच्चे हैं सारा और अर्जुन.

केएल राहुल और अथिया शेट्टी का रिश्ता भी बेहतरीन है. दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और इसी साल जनवरी में शादी की है. अथिया शेट्टी फिल्म एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी हैं.

विराट और अनुष्का शर्मा की प्रेम कहानी भी बहुत रोचक है. इन दोनों ने काफी दिनों तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी की. अनुष्का कई मैच में विराट का हौसला बढ़ाने आती रहती थीं. इन दोनों की एक बेटी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version