-कुणाल किशोर-
ICC WORLD CUP: वर्ल्डकप का आगाज हो गया है और इसके साथ ही यह विवादों से भी घिर गया है. ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हंगामा है. रिजवान ने अपने पोस्ट में फिलिस्तीन का समर्थन किया है और 9 अक्टूबर को हुए पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के मुकाबले में पाकिस्तान की जीत को फिलिस्तीनियों को समर्पित किया है.
मोहम्मद रिजवान के सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों में आक्रोश फैल गया और इसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ा. पाकिस्तान की जानी-मानी पत्रकार आरजू काजमी ने लिखा कि आपको शर्म आनी चाहिए कि आप हमास जैसे आतंकवादी संगठन का समर्थन करते हैं जिसने इजराइल में औरतों , बच्चों और बूढ़ों की जान ली. वरीष्ठ टीवी पत्रकार मानक गुप्ता ने रिजवान से पूछ डाला कि अभी तक आपने चीन के उइगर मुस्लिम के लिए क्यों शतक नहीं लगाया. वरीष्ठ खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने तो आईसीसी से ही पूछ डाला कि क्या इसकी अनुमति है , क्या क्रिकेटर्स आईसीसी इवेंट के दौरान धार्मिक और राजनीतिक टिप्पणी कर सकते हैं. उन्होंने आईसीसी को याद दिलाया कि कैसे धौनी के बलिदान बैज को उनके दस्ताने से हटाने के लिए बाध्य किया गया था. एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी सिर्फ ट्वीट ही कर सकते हैं अपनी मैच फीस दान में दे सकते हैं क्या? दूसरे यूजर ने रिजवान को अपना आंटा दान में देने की बात की .
रिजवान के पोस्ट के बाद आईसीसी लोगों के निशाने पर आ गया जिसके बाद आईसीसी ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. आईसीसी ने कहा कि ये मामला मैदान के बाहर हुआ है इसलिए आईसीसी इसमें कुछ नहीं कर सकता. आईसीसी ने गाइड लाइन का सख्त पालन करने को कहा जिसमें की खिलाड़ियों को टूर्नामेंटो के दौरान धार्मिक और राजनीतिक टिप्पणियों से बचने को कहा गया है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रिजवान की टिप्पणी से दूरी बना ली है. बाबर आजम से जब रिजवान के बयान के बारे में सफाई मांगी गई तो बाबर ने इस मामले पर कुछ बोलने से साफ इनकार कर दिया . उन्होंने कहा कि बेहतर यही होगा कि वो शनिवार 14 अक्टूबर को होने वाले भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले की ओर ध्यान दें.
2019 विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धोनी ने भारतीय सेना के पाराशूट रेजीमेंट के प्रतीक बलिदान बैज चिह्न वाले दस्ताने को पहनकर मैदान पर खेलने आए थे. आईसीसी ने इस दस्ताने के साथ उन्हें खेलने से रोक दिया था, जिसके बाद खासा विवाद हो गया था. आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं.
दरअसल 7 अक्टूबर को आतंकवादी संगठन हमास ने इजाराइल पर हवाई और जमीनी हमला किया जिसमें लगभग 1300 लोगों की जान गई और 100 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया. इसके जवाब में इजराइल ने गाजा पर हवाई हमले कर रहा जिसमें करीब 1900 लोगों की जान गई और लाखों लोगों को बेघर होना पड़ा है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे