कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय(CSJMU) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सोमवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा-2023 का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित यह परीक्षा वेदमाता गायत्री ट्रस्ट हरिद्वार के दिशानिर्देशन में संपन्न हुई. परीक्षा में भारतीय संस्कृति से संबंधित प्रश्नों को पूछा गया, जिसका उत्तर प्रतिभागी छात्रों ने ओएमआर शीट पर दिया. गायत्री परिवार कानपुर के पर्यवेक्षक उमेश कुमार कटियार ने बताया कि परीक्षा के परिणाम की घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.सर्वाेच्च स्थान हासिल करने वाले परीक्षार्थी को कुलपति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें