हाई-सिक्योरिटी वार्निंग
केंद्र सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सर्ट-इन) ने ऐपल के आईफोन, वॉच और आईपैड्स को लेकर उच्च स्तर की चेतावनी जारी की है. सर्ट-इन ने सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी है. इसमें कहा गया कि इन प्रोडक्ट्स की खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकते हैं और सिक्योरिटी प्रतिबंधों को बायपास कर सकते हैं.
Also Read: Samsung स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की हाई-रिस्क वॉर्निंग, खतरे से बचने के लिए करें यह काम
सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह
आप अगर अपने डेटा को सेफ और सिक्योर रखना चाहते हैं, तो आपको हमारी सलाह है कि जल्द से जल्द अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लें. बता दें कि रोजाना सिक्योरिटी पैच अपडेट करने से डिवाइस ज्यादा सिक्योर रहता है और हैकिंग का खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है.
2 फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन फीचर ऑन करें
2 Factor Authentification फीचर के माध्यम से सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ने से अनधिकृत पहुंच के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है. ऐसे में यह सुनिश्चित कर लें कि अतिरिक्त स्तर की सुरक्षा के लिए यह सुविधा आपके आईफोन पर एक्टिव है. इसे आप फोन की सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं.
Also Read: 1.5 करोड़ का iPhone! यह कंपनी लायी सबसे महंगा स्मार्टफोन, देखें ऐसा क्या है इसमें खास
संदिग्ध ऐप्स की जांच करनी जरूरी
आपने हैंडसेट में जितने ऐप्स इन्स्टॉल किये हैं, उनमें ऐप्स की अपनी लिस्ट का नियमित रूप से ऑडिट करें. कोई भी ऐप्लिकेशन को हटा दें, जो आपको गैर-जरूरी या संदिग्ग्ध लग रहा है या अनजाने में डाउनलोड हो गया हो. ऐसे ऐप्स आपके डिवाइस की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. ऐसे में अतिरिक्त सावधानी जरूरी है.