Bareilly News: भारतीय रेलवे बुलेट ट्रेन दौड़ाने की तैयारी में है. इस आधुनकिता के दौर में नई-नई टेक्नोलॉजी आ गई है. कोहरे में ट्रेन की रफ्तार पर कोई असर न पड़े. इसलिए फॉग सेफ डिवाइस (एफएसडी) है. मगर, इसके बाद भी अंग्रेजों के नियमों में बंधी रेलवे का हर साल कोहरे को लेकर ट्रेन कैंसिल करने का सिलसिला चालू है. भारतीय रेलवे ने बरेली से गुजरने वाली 26 ट्रेनों को एक दिसंबर से तीन महीने यानी 90 दिन के लिए रद्द किया है. यह ट्रेन गुरुवार से बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर आदि स्टेशनों पर नहीं आएंगी. इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है. मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक) ने बताया कि ये सभी ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, और इज्जतनगर मंडल से होकर गुजरती हैं. 30 नवंबर के बाद की टिकट बुकिंग बंद हो गई है. कोहरे के चलते यात्रियों का दबाव कम हो जाता है. नियमित ट्रेनों के संचालन में किसी तरह समस्या नहीं हो, यह देखते हुए ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे ने कोहरे से निजात के लिए रेलवे ने ट्रेनों को फॉग सेफ डिवाइस से लैस किया है. इसके साथ ही सिग्नल पर पटाखों की व्यवस्था की गई है. ट्रेन पटाखों की आवाज पर दौड़ेंगी. इसके बाद भी कोहरे का सीजन शुरू होने से पहले ही संचालन व्यवस्था बेपटरी हो गई. कोहरे की आशंका में रेलवे ने हर साल की तरह इस साल भी एक दिसंबर से 29 फरवरी तक 26 ट्रेनों को रद्द किया है.
संबंधित खबर
और खबरें