धनबाद होकर बरौनी से पोडानूर के बीच 28 दिसंबर तक हर हफ्ते स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन 15 जनरल डब्बे व दो चेयर कार के साथ चलेगी. 06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल हर मंगलवार को 12, 19 व 26 दिसंबर को चलेगी, वही कोयंबटूर से दिन में 11.50 पर खुलकर गुरुवार को सुबह 7.10 बजे धनबाद व दोपहर 1:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. 06060 बरौनी-पोडानूर स्पेशल हर गुरुवार को 13, 21 व 28 दिसंबर को चलेगी. यह बरौनी से रात 11.45 बजे खुलेगी और सुबह 5:50 बजे धनबाद और शनिवार देर रात 2.45 पर पोडानूर पहुंचेगी.
संबंधित खबर
और खबरें