Indian Railways : 28 दिसंबर तक धनबाद होकर चलेगी बरौनी-पोडानूर स्पेशल ट्रेन

धनबाद होकर बरौनी से पोडानूर के बीच 28 दिसंबर तक हर हफ्ते स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन 15 जनरल डब्बे व दो चेयर कार के साथ चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2023 4:29 AM
an image

धनबाद होकर बरौनी से पोडानूर के बीच 28 दिसंबर तक हर हफ्ते स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन 15 जनरल डब्बे व दो चेयर कार के साथ चलेगी. 06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल हर मंगलवार को 12, 19 व 26 दिसंबर को चलेगी, वही कोयंबटूर से दिन में 11.50 पर खुलकर गुरुवार को सुबह 7.10 बजे धनबाद व दोपहर 1:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. 06060 बरौनी-पोडानूर स्पेशल हर गुरुवार को 13, 21 व 28 दिसंबर को चलेगी. यह बरौनी से रात 11.45 बजे खुलेगी और सुबह 5:50 बजे धनबाद और शनिवार देर रात 2.45 पर पोडानूर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

इस ट्रेन का किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, बराकर, धनबाद, बोकारो, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगड़ा, संबलपुर, टिटलागढ़, मुनीगुड़ा, रायगढ़, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, दुव्वाड़ा, राजमुंदरी, विजयवाड़ा, ओंगाेल, नेल्लोर, गुडूर, पेरंबुर, काठपाडी, जोलारपेट्टई, इरोड व तिरुप्पुर में ठहराव होगा.

Also Read: Indian Railways News: कब से परिवर्तित मार्ग से चलेंगी गंगा सतलज व जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस? ये है अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version