गोरखधाम एक्सप्रेस टिकट
गोरखपुर से चलने वाली 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस में लोगों को सीट के लिए धक्का-मुक्की करनी पड़ी है. सीट फुल हो जाने के बाद यात्री मजबूरी में जनरल बोगी के टॉयलेट में घुसकर यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं. होली के बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ने यात्रियों की लाइन लगवा कर बोगी में चढ़ाने का प्रयास किया. जिससे की भीड़ नियंत्रित रहे. इसमें सबसे ज्यादा दिक्कतें बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को हो रही है.
ट्रेनों में नहीं मिल रही कंफर्म टिकट
Also Read: गोरखपुर: एमएमएमयूटी फर्जीवाड़े में दोषी कर्मियों पर गिरेगी गाज, 3 सदस्यीय टीम अगले हफ्ते से शुरू करेगी जांच…
यह केवल दिल्ली जाने वाली एक ट्रेन की हालत नहीं है. गोरखपुर के रास्ते चलने वाली वैशाली, सप्त क्रांति, बिहार संपर्क क्रांति, सत्याग्रह सहित कई ट्रेनों का हाल है. जिन ट्रेनों में स्लीपर बोगियों में भी पैर रखने का जगह नहीं मिल रहा है. कंफर्म टिकट नहीं मिलने की वजह से लोग वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं. दिल्ली जाने वाले यात्रियों को जब ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है तो वह बस स्टेशन की तरफ भाग रहे हैं. लेकिन वहां भी सीट को लेकर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. यात्रियों के लिए अब दिल्ली दूर लग रही है.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर