Indian Railways News: एलेप्पी एक्सप्रेस आज और कल रहेगी रद्द, ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित, ये है पूरी लिस्ट
मंगलवार को धनबाद व गोमो होकर चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द रहीं. 13 अप्रैल को भी धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस नहीं चलेगी. बता दें कि रविवार को कुर्मी आदिवासी आंदोलन समाप्त होने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ. लेकिन रैक उपलब्ध नहीं होने से ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2023 7:52 AM
धनबाद: कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन समाप्त होने के बाद भी ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाया है. मंगलवार को धनबाद व गोमो होकर चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द रहीं. धनबाद से खुलने वाली धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, रांची-गोड्डा एक्सप्रेस समेत गोमो होकर चलने वाली कोशी-भुवनेश्वर राजधानी सहित अन्य ट्रेनें नहीं चलीं. बुधवार को एलेप्पी एक्सप्रेस समेत पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल रद्द रहेगी.
धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस 13 अप्रैल को भी नहीं चलेगी
13 अप्रैल को भी धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस नहीं चलेगी. बता दें कि रविवार को कुर्मी आदिवासी आंदोलन समाप्त होने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ. लेकिन रैक उपलब्ध नहीं होने से ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
आज से धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल का परिचालन होगा सामान्य
धनबाद से भुवनेश्वर जानेवाली स्पेशल ट्रेन को सप्ताह के तीन दिन के बदले अब प्रतिदिन चलाने की मंजूरी मिल गयी है. मंगलवार से ही इसकी शुरुआत होनी थी. रैक के अभाव में मंगलवार को यह ट्रेन रद्द रही. हालांकि, बुधवार से इस ट्रेन का सामान्य परिचालन करने का दावा रेलवे के अधिकारियों ने किया है.