VIDEO: कतरास वासियों के लिए खुशखबरी, 5 एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव

धनबाद के कतरास रेलवे स्टेशन में जल्द ही पांच एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा. आगामी नौ सितंबर, 2023 को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक ढुलू महतो संयुक्त रूप से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

By Samir Ranjan | April 18, 2024 9:36 AM
an image

कतरास (धनबाद), सुमन कुमार सिंह : कतरास के लोगों को जल्द ही पांच एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिलेगी. बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए बाघमार विधायक ढुलू महतो ने कहा कि कतरास स्टेशन में पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा. जिसमें रांची -भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, हटिया- पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, रांची-गोड्डा एक्सप्रेस, कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस और कोलकाता- मंदार एक्सप्रेस की सुविधा लोगों को मिलेगी. आगामी नौ सितंबर को गिरिडीह सांसाद चंद्रप्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक ढुलू महतो संयुक्त रूप से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. विधायक ढुलू महतो ने कहा कि कतरास स्टेशन रेलवे को धनबाद जिला में सबसे अधिक राजस्व देता है. उन्होंने कहा कि अन्य ट्रेनों के भी यहां ठहराव को लेकर जल्द ही रेल मंत्री से मिलेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version