Indian Railways News: झारखंड के पलास्थली से बंगाल के अंडाल तक फिर चलेगी ट्रेन, हेमंत ने रेल मंत्री को लिखा खत

झारखंड के जामताड़ा जिला अंतर्गत पलास्थली स्टेशन से पश्चिम बंगाल के अंडाल तक एक बार फिर ट्रेन दौड़ेगी. इस रेल लाइन को चालू करने क लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. बता दें कि 26 सितंबर 2002 से इस रेल लाइन पर रेल सेवा बंद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2023 8:53 PM
feature

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने जामताड़ा अंतर्गत नाला के बंद पड़े पलास्थली रेल लाइन को फिर चालू करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है. रेल मंत्री को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा कि नाला के ईसीएल के लीज भूमि पर अवैध उत्खनन होने के कारण जामताड़ा जिला के पलास्थली स्टेशन से पश्चिम बंगाल के अंडाल तक रेल सेवाओं का परिचालन 26 सितंबर 2002 से बंद है. इस रेल लाइन में 9 किमी भाग एवं दो रेल स्टेशन पलास्थली तथा लक्ष्मणपुर रोड झारखंड में स्थित है. पत्र में उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि पूर्व में इस रेल लाइन में दो ट्रेनों का परिचालन होता था, जिससे गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोग काफी लाभान्वित होते थे. साथ ही छात्रों द्वारा भी उच्च शिक्षा के लिए पश्चिम बंगाल आवागमन के लिए उक्त ट्रेनों का उपयोग किया जाता था.

नाला में रेल लाइन चालू करने की सीएम की मांग पर लोगों में खुशी

पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि मरीज एवं श्रमिक वर्ग के लोग रोजगार समेत इलाज के लिए बंगाल के अंडाल एवं रानीगंज जाया करते थे, लेकिन ट्रेनों के बंद होने से आमजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए नाला के इस रेल लाइन को दोबारा चालू करने के लिए आग्रह करते हुए पलास्थली से जामताड़ा तक विस्तार करने के लिए रेलवे बोर्ड को पत्र दिया है. नाला में रेल लाइन को चालू करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा संवेदनशीलता दिखाने पर नाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी दिखाई दे रही है.

परिवहन सचिव और रेलवे के निदेशक ने पिछले साल किया था निरीक्षण

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पिछले साल राज्य के परिवहन सचिव के रवि कुमार और इंडियन रेलवे सर्विस आफ इंजीनियरिंग के निदेशक एके सिंह ने संयुक्त रूप से नाला में बंद रेलमार्ग का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान ही अधिकारियों ने इस रेल सेवा को फिर से चालू करने की बात पर सहमति जताई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version