गिरीडीह, विनोद शर्मा : गिरिडीह के लोगों को मंगलवार 12 सितंबर, 2023 को एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई. विस्टाडोम कोच ट्रेन की अपनी ही खासियत है. इस ट्रेन में सफर करने को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा. उद्घाटन के मौके पर काफी संख्या में लोगों ने इस ट्रेन से सफर करते हुए और सुनहरे पल को अपने कमरे में करते हुए सरकार को साधुवाद दिया. इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत है कि ट्रेन में विस्डोम कोच की भी व्यवस्था की गई है जो कोच पूरी तरह से पारदर्शी है. इसमें बैठकर लोग झारखंड की प्रकृतिक सौंदर्य को देख सकेंगे. खासतौर पर लोगों को ट्रेन में सफर करने के दौरान उसे वक्त मिलेगा जब यह ट्रेन बरकाकाना से रांची के लिए पहुंचेगी.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे