‘इंदू की जवानी’ के प्रोड्यूसर रेयान स्टीफन का निधन, मनोज बाजपेयी से लेकर कियारा तक सेलेब्स ने दी श्रद्धाजंलि
indoo ki jawani producer ryan stephen passes away kiara advani to varun dhawan these celebs mourn the loss bud : फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. फिल्म इंदु की जवानी के प्रोड्यूसर रेयान स्टीफन का शनिवार को निधन हो गया. रेयान स्टीफन (Ryan Stephen Death) हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2021 4:00 PM
Ryan Stephen passes away : फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. फिल्म इंदु की जवानी के प्रोड्यूसर रेयान स्टीफन का शनिवार को निधन हो गया. रेयान स्टीफन (Ryan Stephen Death ) हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था. वो काफी लंबे समय तक करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स से भी जुड़े थे. उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
उनके निधन पर आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, वरुण धवन और मनोज बाजपेयी जैसे अन्य सेलेब्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दुख व्यक्त किया है. रेयान के निधन की जानकारी मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के राइटर और प्रोड्यूसर सुपर्ण एस वर्मा ने दी है. उनके साथ इंदू की जवानी में काम कर चुके कियारा आडवाणी ने ट्विटर पर लिखा, “हमारे प्यारे रयान बहुत जल्द चले गए.”
पिछले दिनों रेयान फिल्म इंदू की जवानी और नेहा धूपिया और श्रुति हासन की शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ के चलते सुर्खियों में थे. ‘देवी’ को बेहद पसंद किया गया था. द फैमिली मैन 2 एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह कहते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की, “यह हम सभी के लिए बहुत चौंकाने वाला है जो इस कोमल आत्मा को जानते थे. यह वास्तव में सच नहीं हो सकता !! आई मिस यू माय फ्रेंड रेयान.” फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर रेयान स्टीफन का शनिवार को निधन तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
फिल्म निर्माता सुपरन एस वर्मा ने पोस्ट को किया, “जीवन क्रूर है! लेकिन आप दयालु थे @ryanmstephen एक क्रूर दुनिया में आपकी करुणा के लिए धन्यवाद. मुझे खुशी है कि हमने कुछ कहानियों पर साथ यात्रा की, उन्हें लिखने का आनंद आपकी वजह से था. आप अपने पीछे बहुत से लोग छोड़ जाते हैं जो आपसे प्यार करते हैं. भगवान आपकी आत्म को शांति प्रदान करे.”