धनबाद : कोयला और होटल कारोबारियों के यहां चल रही आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही. हालांकि कोयला कारोबारी अनिल गोयल के घर सहित 17 ठिकानों पर जांच शुक्रवार को पूरी हो गयी. वेडलॉक सहित 39 ठिकानों पर देर रात तक छापेमारी जारी थी. कई कोयला भट्ठाें व डिपो में छापेमारी टीम की देखरेख में कोयला कंपनी के अधिकारियों ने स्टॉक मापी की. इसमें कई जगह गड़बड़ियां मिली हैं. सूत्रों के अनुसार, 17 स्थानों पर छापेमारी के बाद आयकर टीमें देर शाम लौट गयीं. रिपोर्ट तैयार करने की बात कही जा रही है. अनिल गोयल के घर मांगलिक कार्यक्रम होना है, इसलिए वहां प्राथमिकता के आधार पर छापेमारी पूरी की गयी. शुक्रवार को आयकर विभाग ने कुछ ठिकानों पर मिले आभूषण का वैल्यूएशन एक्सपर्ट से कराया. सूत्रों ने बताया कि दो-तीन स्थानों पर बड़े पैमाने पर आभूषण मिले हैं. इसका बाजार मूल्य आंका जा रहा है. साथ ही, कागजात भी मांगे गये हैं. छापेमारी के दौरान जमीन के अलावा रियल एस्टेट में बड़े पैमाने पर निवेश के कागजात मिले हैं. यह राशि कहां से आयी, इसकी जानकारी ली जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें