Golden Triangle Tour: आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म) पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए आए दिन शानदार टूर पैकेज लेकर आता रहता है. इस बार दिल्ली, आगरा और जयपुर के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स.
IRCTC इस बार आपको आगरा, दिल्ली और जयपुर घूमाने जा रहा है. इस टूर पैकेज का नाम Golden Triangle ex Kozhikode है. जिसकी शुरुआत केरल के कोझिकोड से होगी. यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है.
इस पैकेज में आपको दिल्ली में तीन दिन तक घुमाया जाएगा. इसके बाद 2 रात जयपुर और एक रात आगरा का भ्रमण कराया जाएगा. जहां आपको 3 स्टार होटल में ठहरने की सुविधा के साथ-साथ 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर की सुविधा भी दी जा रही है.
इस पैकेज की शुरुआत 30 मार्च 2024 से होगी. यह पूरा पैकेज 8 दिन और 7 रात इन जगहों पर घुमाया जाएगा.
आईआरसीटीसी के इस टूर में अगर आप सिंगल जाते हैं तो 48,050 रुपए देना होगा और दो लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 36,100 रुपए किराया देना होगा. जबकि तीन लोग यात्रा पर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 34,300 रुपए किराया देना होगा. फिलहाल बताते चलें कि इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन करा सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे