IRCTC/Indian Railway News: होली में घर जाने की टेंशन खत्म, दो स्पेशल ट्रेनों को मिला एक्सटेंशन
Bengal Rail Update : होली से पहले बिहार झारखण्ड के लोगों को एक और अच्छी खबर मिली है. कोरोना संक्रमण के कारन कई ट्रेने बंद हुई है वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में दो और नयी ट्रेनों का एक्सटेंशन किया है. अब लोगों को परेशान होने की ज़रुरत नहीं है जाने की कौन सी ट्रैन कहाँ ट्रेनों का एक्सटेंशन हुआ है. .
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2021 3:55 PM
कोलकाता: यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का एक्सटेंशन करने का फैसला लिया है. दपूरे से मिली जानकारी के अनुसार, 02364/02363 रांची-पटना स्पेशल व पटना-रांची स्पेशल को 30 जून तक बढ़ाया गया है. वहीं, 03288/03287 राजेंद्रनगर-दुर्ग स्पेशल को 20 अप्रैल तक व दुर्ग-राजेंद्रनगर स्पेशल को 22 अप्रैल तक एक्सटेंशन किया गया है.
इस से पहले दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के विस्तार करने का फैसला लिया था. इन ट्रेनों को जून महीने तक विस्तार किया गया है. हर सोमवार पुरी से चलने वाली 08449 पुरी-पटना स्पेशल 28 जून तक. पटना से प्रत्येक बुधवार को चलने वाली 08450 पटना-पुरी स्पेशल 30 जून तक. पुरी से हर गुरुवार को चलने वाली 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल 24 जून तक हर शनिवार को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल 26 जून तक.
02253 यशवंतपुर-भागलपुर स्पेशल (प्रत्येक शनिवार को यशवंतपुर से प्रस्थान करने वाली) 26 जून तक. 02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल (भागलपुर से प्रत्येक बुधवार को प्रस्थान करने वाली) 30 जून तक. हर शुक्रवार को बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-पटना स्पेशल 25 जून तक. पटना से प्रत्येक रविवार को प्रस्थान करने वाली पटना-बिलासपुर स्पेशल 27 जून तक.