IRCTC Train Cancelled: सर्दियां बढ़ने के साथ-साथ रेलवे विभाग को ट्रेनों के संचालन की और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से आगे होने वाले कोहरे को देखते हुए कई ट्रेन कैंसिल करनी पड़ी हैं. कोहरे में सुरक्षा के मद्देनजर 20 ट्रेनों का परिचालन एक दिसंबर से अगले साल के दो मार्च तक रद्द कर दिया गया है.
इसमें रेलवे ने अजमेर सियालदह ट्रेन भी शामिल की है. इसके अलावा कामाख्या एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों के चक्कर घटा दिए हैं. जिन लोगों ने ट्रेनों में आरक्षण कराया है, उनको रेलवे रिफंड देने की तैयारी कर रहा है. जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कराई थी, उनके खाते में रिफंड आ जाएगा. जिन यात्रियों ने काउंटर से टिकट कराई थी, उन्हें वहीं जाकर अपना रिफंड वापस लेना होगा.
रेलवे ने जो ट्रेन निरस्त की है, उसमें ताज एक्सप्रेस भी शामिल है. झांसी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक ग्वालियर तक जाएगी. यह नई दिल्ली से ग्वालियर के बीच ही चलेगी. इस ट्रेन से झांसी जोन वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं, 15067/15068 साप्ताहिक गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 25 फरवरी तक, सप्ताह में 2 दिन चलने वाली 14309/14310 देहरादून उज्जैन एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने रोका
-
05483/05484 महानंदा एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक
-
02987/02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक
-
02595/02596 गोरखपुर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक
-
05039/05040 कासगंज एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
-
05067/5068 बांद्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
-
05117/05118 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
-
04005/04006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक
-
04217/04218 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक
-
04309/04310 उज्जैन एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
रेलवे ने इन ट्रेनों के फेरे घटाए
-
02549 आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी के बीच मूल स्टेशन से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नहीं चलेगी
-
02550 आनंद विहार एक्सप्रेस तीन दिसंबर से एक मार्च तक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी
-
5159 दुर्ग एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चला करेगी।
-
05160 दुर्ग एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी के बीच हर गुरुवार, शनिवार और सोमवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी।
-
02226 कैफियत एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से बुधवार, शनिवार नहीं चला करेगी।
-
02225 कैफियत एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से हर गुरुवार, रविवार को नहीं चलेगी।
(रिपोर्ट:- राघवेंद्र सिंह, आगरा)
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे