Kashmir Tour: कश्मीर के लिए IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, मात्र इतने हजार रुपए में करें स्वर्ग का दीदार

Kashmir Tour Package: जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती पूरी दुनिया में मशहूर है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने कश्मीर के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

By Shweta Pandey | February 23, 2024 11:33 AM
an image

Kashmir Tour Package: जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती पूरी दुनिया में मशहूर है. इसी वजह से लोग इसे धरती का स्वर्ग कहते हैं. हर साल यहां लाखों की संख्या में सैलानी घूमने आते हैं. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने कश्मीर के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

कश्मीर टूर कहां से होगी शुरू

आईआरसीटीसी कश्मीर के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है जो हैदराबाद से शुरू होगी. इस पैकेज में आपको श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम घुमाया जाएगा.

Also Read: Cheapest Places To Travel In India: कम बजट में घूमने के लिए 4 पर्यटन स्थल, मात्र 10 हजार में करें यात्रा

यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात के लिए है. जो 12 अप्रैल/15 अप्रैल/19 अप्रैल/23 अप्रैल 2024 तक ही है. फ्लाइट से आपको कश्मीर लाया जाएगा. इस टूर पैकेज का नाम Mystical Kashmir Ex Hyderabad (SHA11) है.

जानें किराया

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो 51,300 रुपए किराया देना होगा. जबकि 2 लोग यात्रा एक साथ करते हैं तो प्रति व्यक्ति 52,930 रुपए किराया देना होगा.

Also Read: IRCTC मार्च में दे रहा सस्ते में टूर करने का मौका, इतने हजार में करें गोवा घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल्स

वहीं 3 लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 58,565 रुपए किराया देना होगा. आपको बता दें कश्मीर टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन खुद कर सकते हैं या फिर दूसरे से करा सकते हैं.

Also Read: Assam Tourism Places: दिल को चाहिए सुकून तो एक बार जरूर घूमने जाएं असम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version