यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 11 अगस्त को चलेगी उत्तर भारत स्पेशल ट्रेन, वैष्णो देवी के कर सकेंगे दर्शन

रॉयल राजस्थान टूर स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर को व वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त को कोलकाता से चलेगी. इस संबंध में आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधन राजेंद्र बोरवन ने बताया कि कोलकाता से वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त को चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2023 8:24 AM
an image

भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत आईआरसीटीसी ने रॉयल राजस्थान टूर व माता वैष्णो देवी के अलावा उत्तर भारत यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रॉयल राजस्थान टूर स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर को व वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त को कोलकाता से चलेगी. इस संबंध में आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधन राजेंद्र बोरवन ने बताया कि कोलकाता से वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त को चलेगी.

कहां-कहां का कर सकेंगे भ्रमण

यह ट्रेन यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णोदेवी, अमृतसर, आगरा, मथुरा, वृंदावन व अयोध्या का भ्रमण करायेगी. कोलकाता के साथ मेचेदा, खड़गपुर, मिदनापुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम व दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के मौका मिलेगा.

इसके बाद यह ट्रेन हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णो देवी, अमृतसर, आगरा, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या का भ्रमण कराते हुए 21 अगस्त को लौटेगी. इस ट्रेन के इकोनॉमी श्रेणी का शुल्क 17,700 रुपये प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड में 27,400 रुपये प्रति व्यक्ति व कंफर्ट में 30,300 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित है.

20 अक्टूबर को चलेगी रॉयल राजस्थान टूर स्पेशल ट्रेन

बोरवन ने बताया कि भारत गौरव स्पेशल, रॉयल राजस्थान टूर की यात्रा 20 अक्तूबर को कोलकाता से शुरू होगी. कोलकाता से खुलकर बंदेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम और दीनदयाल उपाध्याय पर तीर्थ यात्रियों के लिए रूकेगी. इसके बाद अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, आबू रोड, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर और जयपुर का भ्रमण कराते हुए 31 अक्तूबर को लौटेगी.

कितना है किराया

ट्रेन में तीन श्रेणी में टिकटों की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है. इकोनॉमी में स्लीपर क्लास में यात्रा होगी. इसका टूर पैकेज 20,650 रुपये प्रति व्यक्ति व्यक्ति है. स्टैंडर्ड में थर्ड एसी क्लास से यात्रा कर सकेंगे. इसका शुल्क 30,960 रुपये प्रति व्यक्ति है. वही कंफर्ट में थर्ड एसी क्लास से यात्रा होगी. इसका शुल्क 34,110 प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम के साथ तीनों वक्त का शाकाहारी भोजन पैकेज में शामिल है. घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version