PHOTOS: IRCTC 31 अक्टूबर से सिर्फ इतने रुपये में करा रहा तिरुपति बालाजी का दर्शन, मिल रही कई शानदार सुविधाएं

आईआरसीटीसी आपको तिरुपति बालाजी का दर्शन करने जा रहा है. इस टूर पैकेज का नाम TIRUPATI BALAJI DARSHNAM EX HYDERABAD (SHA01) है. जिसमें आपको एक रात और 2 दिन तिरुपति बालाजी घूमाया जाएगा.

By Shweta Pandey | October 26, 2023 3:20 PM
an image

IRCTC: वैसे तो आए दिन आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. जिसमें आपको कई धार्मिक यात्रा कराया जाता है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे IRCTC के एक बेहद ही खास टूर पैकेज के बारे में जिसमें आपको तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का मौका दिया जा रहा है. चलिए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से.

तिरुपति बालाजी का करें दर्शन

दरअसल आईआरसीटीसी आपको तिरुपति बालाजी का दर्शन करने जा रहा है. इस टूर पैकेज का नाम TIRUPATI BALAJI DARSHNAM EX HYDERABAD (SHA01) है. जिसमें आपको एक रात और 2 दिन तिरुपति बालाजी घूमाया जाएगा.

तिरुपति बालाजी टूर पैकेज

गौरतलब है कि आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 31 अक्तूबर, 2023 को हैदराबाद से है. जिसमें आपको कनिपकम, श्रीकालाहस्ती, श्रीनिवास मंगपुरम, तिरुचनूर, तिरुपति बालाजी का सैर कराया जाएगा. बता दें कि इस टूर पैकेज में आपको होटल में ठरहने, खाने-पीने और आने जाने के लिए फ्लाइट से यात्रा कराया जाएगा.

तिरुपति टूर पैकेज का किराया

बताते चलें कि आप अगर तिरुपति बालाजी अकेले घूमने जाना चाहते हैं तो आपको 16,330 रुपये किराया देना होगा. इसके अलावा दो लोगों को साथ जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 14,645 रुपये किराया देना होगा. और तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 14,550 रुपये देना होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version