IRCTC आपको कराएगा किफायती दाम में केरल की सैर, यहां जानें पैकेज से जुड़ी सभी डिटेल

IRCTC: आईआरसीटीसी आपको दक्षिण राज्य की यात्रा करने जा रहा है. जी हां, इस बार अगर आप साउथ इंडिया में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए IRCTC शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. किफायती दाम में आपको कोच्चि से लेकर मुन्नार तक की सैर कराया जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

By Shweta Pandey | November 13, 2023 11:10 AM
an image

IRCTC: आईआरसीटीसी आपको दक्षिण राज्य की यात्रा करने जा रहा है. जी हां, इस बार अगर आप साउथ इंडिया में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए IRCTC शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. किफायती दाम में आपको कोच्चि से लेकर मुन्नार तक की सैर कराया जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

आईआरसीटीसी टूर पैकेज

दरअसल भारतीय रेलवे आईआरसीटीसी आपको इस साल दक्षिण का राज्य केरल की सैर कराने जा रहा है. वैसे तो इस बात को सभी जानते हैं कि केरल प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. केरल को भगवान का देश (God’s Own Country) भी कहा जाता है. इस टूर पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन केरल में घूमाया जाएगा.

केरल में कहां घूमाया जाएगा

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी दी है. आपको मुंबई से हवाई टूर कराया जाएगा. कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम में घूमने का मौका मिलेगा.

केरल टूर पैकेज का नाम- Celestial Kerala Ex Mumbai (WMA41) है. इसकी शुरुआत 11 जनवरी/11 फरवरी/5 मार्च, 2024 है. बात करें सुविधा की तो आपको इस पैकेज में ही होटल में ठहरने की सुविधा, ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा.

किराया

इस टूर पैकेज की शुरुआत कीमत 40,500 रुपये है. तीन लोग अगर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति खर्च 40,500 रुपये देना होगा.. डबल के हिसाब से प्रति व्यक्ति 42,4800 रुपये देना होगा. वहीं सिंगल के हिसाब से प्रति व्यक्ति खर्च 57,000 रुपये देना होगा.

5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 37,500 रुपये और बिना बेड का 33,800 रुपये देना होगा. 2 से 4 साल के बच्चे के लिए 22,900 रुपये देना होगा.

कैसे करा सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर बुकिंग करा सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version