JAC 12th Arts Result 2023: इंटर आर्ट्स में झारखंड की छात्राओं ने मारी बाजी, 95.97 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. वर्ष 2023 में 334286 स्टूडेंट्स ने इंटर की परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था. इसमें साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के स्टूडेंट्स शामिल थे.
By Mithilesh Jha | May 30, 2023 3:22 PM
JAC 12th Arts Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. वर्ष 2023 में 334286 स्टूडेंट्स ने इंटर की परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था. इसमें साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के स्टूडेंट्स शामिल थे. इंटर साइंस का रिजल्ट पिछले सप्ताह मंगलवार 23 मई 2023 को शिक्षा सचिव और झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष ने जारी किया था. आज यानी मंगलवार 30 मई 2023 को इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जायेगा.
जैक की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड की परीक्षा में राजधानी रांची में 57 केंद्रों पर सबसे ज्यादा 38,913 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. राज्य के 24 जिलों में कितने-कितने बच्चों ने इंटर की परीक्षा दी थी, इसकी पूरी सूची इस प्रकार है :