जैकलीन फर्नांडीज अपने थ्रोबैक वीडियो को लेकर हुई ट्रोल, यूजर्स बोले- बॉडीगार्ड भी सुकेश से अच्छे दिखते…
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज एक बार फिर अपने थ्रोबैक वीडियो को लेकर बूरी तरह ट्रोल हो गई है. यूजर्स ने उनपर कटाक्ष किए हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 11:19 AM
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर को लेकर लगातार सुर्खियों में है. उनका नाम 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया था. जिसके बाद से इस मामले में हर रोज कई खुलासे हो रहे हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस सुकेश द्वारा दिए गए लवबाइट को फ्लॉन्ट करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद से वे ट्रोलर्स के निशाने पर है.
अब जैकलीन फर्नांडीज का एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें जैकलीन पैपराजी के सामने पाज देते दिखाई दे रही हैं. वीडियो में, जैकलीन को एक सुंदर लाल साटन की ड्रेस पहने देखा जा रहा है और उन्होंने अपने लहराते कर्ल और ऑन-पॉइंट मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, नेटिजन्स ने जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर को लेकर बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिनया. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, ‘उसका बॉडीगार्ड भी सुकेश से बेहतर दिखता है’, वहीं दूसरे ने कहा, ‘कॉनमैन सुकेश ऐसे ही फिदा नहीं है जैकी पे’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सुकेश किधर है भाई… नहीं दिक रहा’. ‘सुकु सुकु तेरा’.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जैकलीन औऱ सुकेश की कुछ प्राइवेट फोटोज लीक हुई थी. जिसके बाद जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा नोट साझा किया और मीडिया और उनके प्रशंसकों से सुकेश के साथ उनकी तस्वीरों को प्रसारित न करने का अनुरोध किया. उन्होंने लिखा, ‘इस देश और यहां के लोगों ने मुझे हमेशा जबरदस्त प्यार और सम्मान दिया है. इसमें मीडिया के मेरे दोस्त भी शामिल हैं, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैं इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि मेरे दोस्त और प्रशंसक मुझे इससे पार पाएंगे. इसी भरोसे के साथ मैं अपने मीडिया मित्रों से अनुरोध करूंगा कि वे मेरी निजता और व्यक्तिगत स्थान में दखल देने वाली प्रकृति की तस्वीरें प्रसारित न करें. आपको धन्यवाद.”